Kuno National Park Cheetah Video : कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते, रास आ रही आजादी, पर्यटकों का दिल जीत रहे शावक, देखें वीडियो

कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते...Kuno National Park Cheetah Video: 12 cheetahs in the open forest of Kuno National Park

Modified Date: March 2, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: March 2, 2025 12:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते,
  • चीतों को रास आ रही आजादी,
  • पर्यटकों का दिल जीत रहे शावक,

श्योपुर : Kuno National Park Cheetah Video : जिले के कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इनका नजारा लगातार देखने को मिल रहा है। इससे पार्क में पर्यटन बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है। कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेटों से पर्यटक चीतों को देखने के लिए आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चीतों का दीदार अहेरा गेट और टिकटोली गेट पर फ्लाइंग केट सफारी के माध्यम से किया जा रहा है।

Read More : Ind vs NZ dream11 team prediction today : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको बना सकते है करोड़पति ?

Kuno National Park Cheetah Video : खुले जंगल में छोड़े गए 12 चीतों में मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। ज्वाला अपने शावकों के साथ लगातार शिकार कर रही है, जिससे पर्यटकों को एक अद्भुत वन्यजीव अनुभव मिल रहा है। हाल ही में छोड़े गए 12 चीतों में से एक चीता कराहल क्षेत्र के रिहायशी इलाके में पहुंच गया था, जिससे खेतों में काम कर रहे किसान डरकर भाग खड़े हुए।

 ⁠

Read More : Raipur Girl Death CCTV Video : ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में 12 साल की बच्ची की 11वें माले से गिरकर दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

Kuno National Park Cheetah Video : गांववालों ने तुरंत कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पार्क की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर चीतों की निगरानी बढ़ा दी। कूनो के अधिकारी चीतों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चीतों के गले में लगी कॉलर आईडी से उनकी लोकेशन ट्रैक की जाती है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यह भी देखा जा सके कि उन्हें समय-समय पर शिकार मिल रहा है या नहीं। चीतों के भोजन की व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।