MLA Babu Jandel ne uthai bandook
MLA Babu Jandel ne uthai bandook: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर के विजयपुर में जंगल की ख़िरकाई से हथियारबंद बदमाशो द्वारा दो गांव के 3 चरवाहों का अपहरण किए जाने की वारदात के 7 दिन बीत जाने के बाद बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में चरवाहों की पकड़ करके जंगल मे समाए बदमाशों को खोजने में जुटी श्योपुर पुलिस के हाथ अब तक खाली के खाली है। 7 दिन के बीत जाने के बाद बदमाशो के चुंगल में अपह्रत चरवाहों के परिजनों की चिंताएं भी लगातार उनकी रिहाई को लेकर बढ़ रही है।
MLA Babu Jandel ne uthai bandook: बदमाशों को पकड़ने के साथ अपह्रत तीनों चरवाहों को खोजने में जुटी श्योपुर पुलिस के अफसरों के साथ अब कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी बंदूक उठा ली है। 7 दिन के बाद भी अपहरणकर्ताओं द्वारा 3 चरवाहों की पकड़ ना छूटने के चलते कांग्रेस विधायक जंडेल बीहड़ों में बंदूक लेकर जंगल मे चरवाहों की खोजबीन के लिए उतरेंगे। विजयपुर के जंगल मे 6 थानों की पुलिस के साथ लगभग 100 पुलिस बल की बदमाशों को लेकर चल रही सर्चिंग के बाद भी कोई सफलता ना मिलने के बाद श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने साथियों के साथ बंदूक लेकर चरवाहों को मुक्त कराने के लिए जंगल मे जाएंगे।
MLA Babu Jandel ne uthai bandook: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा है कि उनके लोग भी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है श्योपुर का जंगल उनका दिखा हुआ है और वो जंगल के कोने कोने से परिचित है। अपह्रत चरवाहों की चिंता को लेकर जंडेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि चरवाहों की पकड़ करने बाली गैंग और उसके बदमाशों का खात्मा किया जाए ताकि दोबारा से कोई भी गैंग या बदमाश श्योपुर के जंगल से किसी की पकड़ करने की कोशिश ना कर सके।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें