Sheopur News: बड़ौदा में बारिश का तांडव! पार्वती नदी उफान पर, बाजार और घरों में भरा पानी, जनजीवन हुआ ठप

Sheopur News: बड़ौदा में बारिश का तांडव! पार्वती नदी उफान पर, बाजार और घरों में भरा पानी, जनजीवन हुआ ठप

Sheopur News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्योपुर के बड़ौदा में बारिश बनी कहर,
  • पार्वती नदी उफान पर,
  • दर्जनों घरों में घुसा पानी,

श्योपुर: Sheopur News: जिले के बड़ौदा तहसील में बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। रातभर की बारिश के बाद बड़ौदा के सभी नाले उफान पर आ गएए जिससे पूरे बड़ौदा में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई।

Read More : अब खुले में छोड़ी गाय तो लगेगा 500 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर का सख्त आदेश, इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम

Sheopur News: बड़ौदा का मुख्य बाजार मोहल्ले और दर्जनों घरों में पानी भर गया है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बड़ौदा से बारां की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग भी पार्वती नदी के उफान पर आने से पूरी तरह बंद हो गया है। बड़ौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुटनों तक पानी भर जाने से वहां भी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मरीजों को पानी के बीच से होकर इलाज के लिए अंदर जाना पड़ रहा है, वहीं डॉक्टर और स्टाफ को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

Sheopur News: स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ौदा में यह स्थिति कोई पहली बार नहीं बनी है। हर साल बारिश के मौसम में नाले उफान पर आ जाते हैं और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सारा पानी नगर की गलियों, दुकानों और घरों में भर जाता है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Read More: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Sheopur News: इस बार की बारिश में हालात और भी भयावह हो गए हैं। बड़ौदा के कई मोहल्लों में पानी कमर तक पहुंच गया है। दुकानदारों का माल भीग कर खराब हो गया हैए जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई घरों में तो पानी कमरे तक घुस गया हैए जिससे लोगों को अपने सामान ऊपर रखना पड़ा है या फिर उन्हें घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

"श्योपुर बड़ौदा बारिश" की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र कौन से हैं?

बड़ौदा का मुख्य बाजार, मोहल्ले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है।

क्या "श्योपुर बड़ौदा बारिश" की स्थिति में कोई राहत व्यवस्था शुरू की गई है?

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई विशेष राहत शिविर या व्यवस्था की जानकारी नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो रहे हैं।

"श्योपुर बड़ौदा बारिश" के दौरान पार्वती नदी पर यातायात की क्या स्थिति है?

पार्वती नदी उफान पर है, जिससे बड़ौदा से बारां की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

क्या "श्योपुर बड़ौदा बारिश" से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं?

हाँ, बड़ौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

"श्योपुर बड़ौदा बारिश" के लिए प्रशासन ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक स्थायी जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। इस बार हालात और भी गंभीर हो गए हैं।