'Sold land worth 2 crores for 62 lakhs..' Leader of Opposition of municipality made serious allegations
Leader of Opposition of municipality made serious allegations: श्योपुर। नगर पालिका श्योपुर में नेता प्रतिपक्ष सलाउद्दीन खान ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका क्षेत्र की बेशकीमती भूमियों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है । नगर पालिका के कुछ कर्मी व पदाधिकारी इसमें मिले हुए हैं और अपने मिलने वालों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कुछ जमीनों के नाम बताते हुए कहा कि पाली रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास में जिस जमीन की कीमत फरवरी महीने में 2 करोड़ तक लग चुकी थी। अब उसको मात्र 62 लाख में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार बस स्टेंड में 15 लाख में जिस दुकान को बेचा गया, उसकी मार्केट कीमत 20 से 25 लाख हे इसी प्रकार शिवपुरी रोड स्टेडियम के पास दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिनको निर्माण से पहले ही बेच दिया गया।
बोली लगाने से पहले न तो शहर में कोई मुनादी कराई गई और न ही प्रचार प्रसार कराया गया। नगरपालिका में इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार देखने को मिला है। निर्माण कार्यों से लेकर साफ सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, वहीं श्योपुर नगर पालिका के सीएमओ ने सफाई देते हुए बताया कि यह शासन की प्रक्रिया है और नियम कायदो का हवाला देकर पूरे मामले से पडला झाड लिया।
नगर पालिका में कई निर्माण ऐसे हैं जो अभी तक पूरे भी नहीं हुए, लेकिन उनका भुगतान हो चुका है। कई दुकानें निर्माणाधीन है, जिनकी बोली पहले लग चुकी है। अब उनका निर्माण हो रहा है। कहीं ना कहीं नगरपलिका मैं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो रहा है, जिसे दबाने के लिए नगर पालिका के सीएमओ सहित अन्य कर्मचारी भी लगे हुए हैं। इस बीच नगर पालिका में विपक्ष हावी है और भ्रष्टाचार के मामले में नगर पालिका के सारे अधिकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार को उजागर कर रखा है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट