Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: कितनों के अब्बा मर गए जो… महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर के विवादित पोस्ट से मचा बवाल

कितनों के अब्बा मर गए जो…Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: How many people's fathers have died that... Controversy created

Modified Date: April 2, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: April 2, 2025 8:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर का विवादित पोस्ट,
  • सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट,
  • पोस्ट से मुस्लिम समाज में भारी नाराजगी,

श्योपुर: Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: जिले की वीरपुर तहसील में पदस्थ महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, जिससे मुस्लिम समाज में भारी नाराजगी है।

Read More:  FIR on Bhupesh Baghel Update: महादेव सट्टा एप घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर FIR दर्ज, CBI ने बनाया 6 नंबर के आरोपी, डिप्टी सीएम बोले- होगी कानूनी कार्रवाई

क्या है पूरा मामला?

Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: अमिता सिंह तोमर ने ईद के त्यौहार को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया। उनकी पोस्ट में ऐसे शब्द थे, जिनसे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर अर्पित वर्मा के पास शिकायत दर्ज कराई और वीरपुर तहसील से तहसीलदार को हटाने की मांग की।

 ⁠

Read More:  Gujarat Firecracker Factory Blast Update: गुजरात पटाखा फैक्ट्री हादसे में एमपी के 18 मजदूरों की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के नाम आए सामने

पहले भी विवादों में रही हैं अमिता सिंह तोमर

Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: यह पहली बार नहीं है जब अमिता सिंह तोमर विवादों में आई हैं। इससे पहले भी वह सोशल मीडिया पर नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न समुदायों को लेकर विवादित पोस्ट कर चुकी हैं। कई बार उन्हें निलंबित किया गया या स्थानांतरित (ट्रांसफर) किया गया है। वह कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में 50 लाख रुपये जीतकर चर्चा में आई थीं। इससे पहले भी वे प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण निलंबित हो चुकी हैं। बार-बार विवादित पोस्ट करने के बाद भी वह अपने सोशल मीडिया व्यवहार को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं।

Read More:  Indore Fake Encounter Case: फर्जी एनकाउंटर के मामले CBI का बड़ा एक्शन, SDOP और ASI को किया गिरफ्तार, जानें क्या हैं पूरा मामला

समाज की प्रतिक्रिया

Tehsildar Amita Singh Tomar Controversy: मुस्लिम समाज के लोगों ने इस विवादित पोस्ट के खिलाफ कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई और मौके पर ही तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को घेर लिया। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते ऐसी भड़काऊ पोस्ट करना निंदनीय है। पहले भी माफी मांग चुकी हैं लेकिन बार-बार ऐसा करना गलत है। तुरंत प्रभाव से उन्हें वीरपुर तहसील से हटाया जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।