The miscreants attacked the accountant and looted lakhs of rupees
श्योपुर। किराना व्यापारी के मुनीम जितेंद्र जादौन के साथ उस वक्त तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट कर दी जब वह ग्रामीण क्षेत्रों से वसूल कर लाखों रुपये लेकर वापस आ रहा था। घटना श्योपुर कोटा मार्ग के कनापुर गांव के पास की है, जहां लूट की वारदात को अंजाम देते हुए पहले तो अज्ञात आरोपियों ने अवैध हथियार से दो फायर किए और फिर मुनीम के साथ मारपीट कर उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जिले के एसपी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी व कोतवाली टीआई पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना किया और फरियादी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
फरियादी के मुताबिक तीनों अज्ञात आरोपियों ने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था और चश्मा लगाया हुआ थ। उनके पास बाइक पल्सर थी, जो घटना के बाद तेज रफ्तार से वहां से भगा कर ले गए । घटना देहात थाना क्षेत्र की है, जहां कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की एवं बाइक की पहचान और उक्त आरोपी की पहचान में पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जुट गई है। अज्ञात बाइक सवार तीनो आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान की ओर भागे है।
देहात थाना क्षेत्र में यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी ही कई बार व्यापारियों के साथ वारदात हो चुकी है, जिस जगह घटना हुई उस जगह से लेकर दो-तीन किलोमीटर तक अंधेरा रहता है। अंधेरा होने का ही फायदा इन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उठाया और मुनीम पर हमला कर दिया और लाखों रुपये लूट कर ले गए। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
#JanKarwan नगर पालिका कॉम्प्लेक्स बैकुंठपुर से LIVE
देखिए आज शाम 5 बजे सिर्फ #IBC24 पर…#CGNews | #Chhattisgarh | #Baikunthpur | @vatsal1978 | @hiteshvyas80 | @paramendramohan | @Sakhajee | @INCChhattisgarh | @BJP4CGState pic.twitter.com/HpnCmYASsr
— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2023