Madhav National Park will become the seventh tiger reserve of the state : भोपाल। मध्यप्रदेश का माधव नेशनल पार्क प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व बनेगा। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। वन विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। मप्र स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक होगी। राज्य की मंजूरी के बाद केंद्रीय वाइल्डलाइफ बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पार्क में 15 जनवरी तक तीन बाघ छोड़ने की तैयारी है। एनटीसीए से पार्क में पांच टाइगर छोड़ने की मंजूरी है।