Shivpuri news: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये नशीली दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी

Mephedrone drug worth Rs 17 lakh seized नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये नशीली दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 06:52 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 06:53 PM IST

Mephedrone drug worth Rs 17 lakh seized, accused arrested

Mephedrone drug worth Rs 17 lakh seized

शिवपुरी। जिले की खनियांधाना पुलिस ने एक सूचना पर बुधना नदी पिछोर रोड से एक कार सवार युवक से 17 लाख रुपए कीमत का 142 ग्राम मेफेड्रोन नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपी पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Read More: दूल्हे के भाई को ऐसा काम करने से मना करना पड़ा भारी, खून के आंसू रोने को मजबूर हुआ पड़ोसी 

जानकारी के मुताबिक टीआई खनियांधाना धनेन्द्र भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में कोई नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने बुधना नदी के पास पिछोर रोड से एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी की तो उसमें 142 ग्राम मेफड्रोन नाम का नशीला पदार्थ मिला। यह नशीला पदार्थ करीब 17 लाख रुपए कीमत का है।

Read More: दरिंदगी की सारी हदें पार, नानी के पास सो रही मासूम को उठा ले गया दरिंदा, फिर गिद्धों की तरह नोचकर… 

पुलिस ने इस मामले में कार चालक जुबेर खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस पकड़े गए युवक से इस कारोबार के अन्य सप्लायरों के बारे में पड़ताल कर रही है। यहां बता दें कि आरोपी युवक पर मुंबई महाराष्ट्र में पहले से भी कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। IBC24 से वीरेंद्र राठौरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें