Reported By: Sachin patil
,Girl Viral Video/Image Credit: IBC24.in
Girl Viral Video: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू लड़की और उसके भाई के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट की है। पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर (Girl Viral Video) इस पूरे मामले की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि, पार्किंग को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था और देखते ही देखते लोग जमा हो गए। इसके बाद लोगों ने युवती और उसके भाई से मारपीट की।
Girl Viral Video: पीड़ित युवती ने वीडियो जारी कर बताया कि, वो भोपाल के कल्पना नगर में रहती है। वो 6 महीने से किराए के मकान में रह रही है और उसके मकान के सामने एक मदरसा है। उसका दोस्त जब आया तो उसने मदरसे के सामने गाड़ी खड़ी की, तभी वहां मौजूद ऑटो चालक ने मदरसे के पास (Girl Viral Video bhopal) बाइक खड़ी करने के एवज में 1 हजार रुपए की मांग की। जब युवती के दोस्त ने पैसे देने से इनकार किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बड़ा जब पीड़िता खुद मौके पर पहुंची तब वहां उपस्थि महिलाओं और लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की।
Girl Viral Video: वीडियो के जरिए पीड़िता ने बताया कि, महिलाओं और लोगों से उसे बेरहमी से पीटा है। युवती का कहना है कि, लोगों ने विवाद में उसके सिर के बाल उखाड़ दिए। इतना ही नहीं युवती का कहना है कि, उसके भाई के सिर पर गंभीर चोट आई है। युवती के घायल भाई का इलाज जारी है। (Girl Viral Video) युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, आईबीसी 24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। युवती ने यह भी कहा कि, जब हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे तब जाकर FIR दर्ज की है और घायलों का मेडिकल करवाया है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की हिंदू युवती की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#Bhopal #MadhyaPradesh #ViralVideo @CP_Bhopal @CollectorBhopal https://t.co/LOCRtaF3g9
— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-