LIVE NOW
Today Live Breaking News and Updates 19th Jnauary 2026: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज नितिन नबीन करेंगे नामांकन दाखिल.. 20 जनवरी को होगा नए चीफ का औपचारिक ऐलान

Today Live Breaking News and Updates 19th Jnauary 2026: यह पूरी चुनावी प्रक्रिया दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में संपन्न होगी। चुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद के सदस्य भाग लेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ से कुल 17 सदस्य शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:14 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:14 AM IST

Today Live Breaking News and Updates 19th Jnauary 2026

Today Live Breaking News and Updates 19th Jnauary 2026: नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वहीं, उसी दिन शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

यह पूरी चुनावी प्रक्रिया दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में संपन्न होगी। चुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद के सदस्य भाग लेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ से कुल 17 सदस्य शामिल होंगे।

Today Live Breaking News and Updates 19th Jnauary 2026: छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री, वरिष्ठ विधायक और सांसदों को राष्ट्रीय कार्यपरिषद में शामिल किया गया है। सभी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी को मतगणना के बाद भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।