Shivpuri News: ‘मेरे बकरे की हत्या की गई है साहब..’ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा मालिक, लगाए गंभीर आरोप
'मेरे बकरे की हत्या की गई है साहब..' शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा मालिक The owner accused the neighbor of killing the goat by poisoning it
On the death of the goat, the owner accused the neighbor of killing him by giving poison
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम आंडर में एक बकरे को जहर खिलाकर मारने का मामला सामने आया है। बकरा मालिक ने इसकी शिकायत करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। अपने बकरे को मृत अवस्था में करैरा थाने लेकर पहुंचा।
read more: एक ही परिवार के पांच सदस्य मिलकर कर रहे थे ऐसा काम, खुलासा होने पर पुलिस के भी उड़े होश
बकरे के मालिक प्रदीप रावत ने बताया कि उसका बकरा पानी पीने के लिए पड़ोस में रहने वाले अर्जुन रावत के घर के बाहर बनी पानी की टंकी की ओर चला गया था। इसी दौरान अर्जुन ने मेरे बकरे को कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे मेरा बकरा अर्जुन घर के पास बनी पानी की टंकी के पास बेहोश हो कर गिर पड़ा था। जब कुछ देर बाद मैं अपने बकरे को तलाशते हुए अर्जुन के घर पहुचा तो मेरा बकरा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।
read more: शादी में दुल्हे ने फिजुलखर्ची बचाकर की अनोखी पहल की शुरुआत
बकरे के मालिक ने बताया कि जब उसने बकरे को खड़ा करना चाहा तो वह खड़ा नहीं हो सका और कुछ ही देर में मेरे बकरे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जब उसके पड़ोसी अर्जुन से बकरे को कुछ खिलाने के बारे में पूछा तो अर्जुन मुझ पर भड़क गया और कहने लगा कि तेरा बकरा, मेरी टंकी पर पानी पीने क्यों आता है। उसने पास ही तस्सल में रखा खाद खा लिया होगा। प्रदीप इसकी शिकायत करने करैरा थाने पहुंच गया। करैरा थाना पुलिस ने बकरा मालिक प्रदीप की शिकायत पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

Facebook



