Shivpuri news: चुनावी दुश्मनी का ऐसा बदला! सरपंच पति पर लगे गंभीर आरोप, जानिए क्या है माजरा

चुनावी दुश्मनी का ऐसा बदला! सरपंच पति पर लगे गंभीर आरोप, जानिए क्या है माजरा Serious allegations against sarpanch husband

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 04:51 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 04:51 PM IST

Sarpanch husband accused of firing and abusing

Sarpanch husband accused of firing and abusing: शिवपुरी। जिले में पंचायत चुनाव को अब एक अरसा बीत चुका है, लेकिन तब कायम हुई दुश्मनी के चलते आज भी विवाद सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला पोहरी रोड स्थित सिंहनिवास गांव में सामने आया है। यहां फरियादी ने सरपंच पति पर घर के आगे फायरिंग करने और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस को की गई शिकायत के साथ घर के बाहर सरपंच पति के गोली चलाने की घटना का सीसीटीवी भी सौंपा गया है।

READ MORE: सरपंच की इन हरकतों से परेशान थे दंपति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

परमाल रावत निवासी सिंहनिवास ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि प्रभात रावत की पत्नी गांव की सरपंच है। चुनाव के समय मेरे और मेरे परिवार द्वारा दूसरे उम्मीदवार अनीता रावत का समर्थन किया गया था। इसके बाद से ही प्रभात रंजिश रखता है। बीती रात वह बिना नंबर की स्कार्पियो कार से आया और घर के बाहर गाली गलौच करने लगा। हमने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वह हाथ में रिवाल्वर लिए था।

READ MORE: पत्नी और ताऊ के साथ मिलकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए किया ये काम 

परमाल के अनुसार प्रभात ने उसके घर को निशाना बनाकर दो फायर भी किए। परमाल ने बताया कि इस दौरान पूरा परिवार घर में अंदर सहमा बैठा रहा । परमाल का आरोप है कि प्रभात आदतन अपराधी है और उस पर हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं और एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें