Shivpuri News
शिवपुरी: शिवपुरी शहर में सोमवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। पंजाब के करनाल से आया एक भैंसा अचानक हिंसक हो गया और करीब चार किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ता रहा। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर भी मार दी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भैंसे को काबू में किया।
Shivpuri News जानकारी के अनुसार भैंसा माधव चौक से दौड़ता हुआ पुराने प्राइवेट बस स्टैंड तक पहुंचा। रास्ते में उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मारकर हड़कंप मचा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी। टीम ने पहुंच कर भैंसे को सुरक्षित ढंग से काबू में किया।
Shivpuri News पशुपालन विभाग के उप संचालक एल.पी. शर्मा ने बताया कि यह भैंसा सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को देने के लिए पंजाब के करनाल से भोपाल के ठेकेदार द्वारा भेजा गया था। जब भैंसे को जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय पर वाहन से उतारा गया, तभी वह उत्तेजित होकर भाग निकला। शर्मा ने कहा कि लंबे सफर की थकान और नए वातावरण के कारण भैंसा परेशान हो गया था।