India News 4 April Live Update
Shivraj cabinet meeting over : भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट बैठक खत्म हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुंडलपुर क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। बता दूं कि कुंडलपुर माता रूकमणी मंदिर और जैन तीर्थ क्षेत्र के लिए भारत वर्ष में प्रसिद्ध है। वहीं बताया कि ग्वालियर में हिंदी भवन बनेगा। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर अनुभाग बनेगा।
read more : भाजपा विधायक का बड़ा बयान आया सामने, कहा-‘नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं’
साथ बताया कि 23 मार्च को यूथ महापंचायत भोपाल में होगी। 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह नीमच से जुड़ेंगे। 184 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्ननयन का अनुमोदन होगा। कल से हर पंचायत में लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम शुरू होगा। जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी मिली। भिंड के अमायन को तहसील बनाने का निर्णय लिया गया। सिंगरौली में नई तहसील को मंजूरी मिली।