Shivraj Cabinet Meeting today

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी, इन्हें मिलेगी बड़ी सौगात

Shivraj Cabinet Meeting today शिवराज कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, उद्यमियों-कलाकारों सहित छात्रों के लिए बड़ा फैसला संभव

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 09:05 AM IST, Published Date : May 30, 2023/9:05 am IST

Shivraj Cabinet Meeting today: मध्यप्रदेश में आज मंगलवार 30 मई को शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। ये बैठक 11 बजे सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने जा रही है। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमी के लिए सरकार महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। वहीं मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति के कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी आज अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Shivraj Cabinet Meeting today: आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में वन्य प्राणी द्वारा की जाने वाली जनहानि पर दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति की राशि को ही बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है। माना जा रहा है कि क्षतिपूर्ति की राशि 4 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए तक करने पर स्वीकृति दी जा सकती है।

अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमी को आर्थिक सहायता

Shivraj Cabinet Meeting today: इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमी द्वारा सेबी से अधिमान्य संस्था में निवेश प्राप्त करने पर एक बार में 8 लाख की सहायता दी जाएगी। वहीं सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए चार चरण में 72 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने पर भी आज महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। 4 चरणों में अधिकतम 72 लाख रुपए ही दिए जाएंगे। इसके लिए स्टार्टअप में अनुसूचित जनजाति और जाति वर्ग की भागीदारी 51% से कम नहीं होनी चाहिए।

न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल में वृद्धि

Shivraj Cabinet Meeting today: वहीं विदिशा के लटेरी में गोलीबारी की घटना के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल में वृद्धि पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

आर्थिक सहायता में भी वृद्धि संभव

Shivraj Cabinet Meeting today: जबकि मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण कोष से कलाकारों एवं साहित्यकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में भी वृद्धि पर आज कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना पर चर्चा

Shivraj Cabinet Meeting today: दमोह में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना सहित अन्य विषयों पर भी आज चर्चा के बाद महत्वपूर्ण फैसला किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Shivraj Cabinet Meeting today: बता दें कि वन्य प्राणी द्वारा की जाने वाली जनहानि पशु हानि में अधिकतम 4 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का प्रावधान था। जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा इसे बढ़ाकर आठ लाख किए जाने की घोषणा की गई थी। यह प्रावधान लागू कर दिया गया है। वहीं कैबिनेट में आज इसे स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CSK vs GT IPL 2023 Final: खिताब जीतने के साथ चेन्नई के इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL को कहा अलविदा, इमोशनल हुए सभी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें