जमीनों की खरीद-बिक्री को लेकर शिवराज सरकार लाएगी नया एक्ट, विवादों का जल्द होगा निपटारा

राज्य सरकार इस बार जमीनों की खरीद-बिक्री में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए नया एक्ट लाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

New act regarding sale of lands

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही एक और नया एक्ट लाने वाली है। राज्य सरकार इस बार जमीनों की खरीद-बिक्री में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए नया एक्ट लाएगी। इस एक्ट का नाम भूमि का टाइटलिंग एक्ट-2021 रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी, सभी कह रहे निजी काम से जा रहे राष्ट्रीय राजधानी

वहीं इस एक्ट के जरिए जमीन की खरीद में धोखाधड़ी पर सरकार पैसा लौटाएगी। जानकारी के अनुसार अभी एक्ट का ड्राफ्ट तैयार हुआ है। विवि विभाग से जांच के बाद इसे शिवराज कैबिनेट में लाया जाएगा। वहीं एक्ट के आने के बाद जमीनों के विवादों का जल्द निपटारा होगा।

ये भी पढ़ें:  उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन