Shivraj Special Fan Mama Raswanti: MP में ही नहीं महाराष्ट्र में भी मामा का ताबड़तोड़ जलवा, खास प्रशंसक के जन्मदिन पर पूर्व सीएम ने पोस्ट किया दिल जीतने वाला वीडियो 

Shivraj Special Fan Mama Raswanti: MP में ही नहीं महाराष्ट्र में भी मामा का ताबड़तोड़ जलवा, खास प्रशंसक के जन्मदिन पर पूर्व सीएम ने पोस्ट किया दिल जीतने वाला वीडियो 

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 10:12 PM IST

Shivraj Special Fan Mama Raswanti: महाराष्ट्र। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है। आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने एक खास प्रशंसक के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का येखास प्रशंसक शिंगणापुर का रहने वाला है। शिवराज सिंह के प्रति प्रशंसक का इतना स्नेह है कि इन्होंने अपने दुकान का नाम भी “मामा रसवंती” रखा है।

Read more: Ayodhya Ram Mandir: महाप्रसाद के लिए प्रभु श्री राम के ससुराल से आ रहा खास उपहार, भक्तों को निशुल्क बांटी जाएगी भगवत गीता 

हर साल आते हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह

15 साल पहले शिंगणापुर से शिर्डी लौटते हुए बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनकी दुकान पर गन्ने का रस पीया था। लेकिन, तब प्रशंसक ने कभी शिवराज सिंह को देखा भी नहीं था। फिर व्यक्तिगत मुलाकात के बाद वह शिवराज के मुरीद हो गए। वे शिवराज सिंह हर बार गर्व से कहते हैं, कि नए साल में आपके हाथ से गन्ने का जूस पीकर सालभर ऊर्जावान बना रहता हूं। आपका प्रेम भी ऐसा है कि मुझे हर साल यहां खींच लाता है। इसके बाद से कैलाश ने भी अपना जन्मदिन 31 दिसंबर की बजाए 1 जनवरी को मनाना शुरू कर दिया। बता दें की शिवराज सिंह हर साल नए वर्ष पर शीर्डी साईबाबा के दर्शन करने जातें हैं और सभी वे वहां से लौटते वक्त अपने इस खास प्रशंसक से मुलाकात कर जन्मदिन मनाते हैं।

Read more: Bollywood Stars Will Comeback in 2024: साल 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर लगेगा जबरदस्त तड़का, 70 के दशक से लेकर ये बॉलीवुड स्टार्स करने जा रहे धाकड़ वापसी 

कैलाश के जन्मदिन पर शिवराज सिंह ने दी खास बधाई

अपने प्रशंसक कैलाश के जन्मदिन पर शिवराज सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि प्रेम के धागों से बंधे रिश्ते सालों साल जुड़े रहते हैं। शनि शिंगणापुर के रास्ते में कैलाश जी और उनका परिवार वर्षों से ‘मामा रसवंती’ दुकान चलाता है। मैं कई वर्षों से हर साल परिवार सहित यहाँ गन्ने का रस पीता हूं और कैलाश जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही अशोक वड़ा पाव वाले जी से संवाद और उनके स्वादिष्ट वड़ा पाव का स्वाद, दिल को खुशी से भर देता है। प्रेम के धागों में बंधे हम सब एक ही परिवार तो हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp