Shock the passengers! Railways canceled 6 trains passing through this

यात्रियों को झटका! रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 6 गाड़ियों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट

Shock the passengers! Railways canceled 6 trains passing through this route, see list here

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 6, 2022/4:32 pm IST

Railways canceled 6 trains ; भोपाल, दशहरा-दिवाली के लिए यात्री ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग यूपी महाराष्ट्र के शहरों के अलावा रीवा, दुर्ग, जबलपुर, रायपुर एवं बिलासपुर जैसे शहरों के लिए आ रही है। लगातार ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए। रेलवे ने वेटिंग लिस्ट को छोटा करने के लिए ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगाने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही बता दें कि पटरियों पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने छह ट्रेन को निरस्त कर दिया है। जिसके चलते 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर रेलवे अपनी सेवा देने में असमर्थ रहेगा। रेलवे द्वारा लिए गए इस फैसले का मुख्य उदेश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके। ताकि त्योहार सीजन में यात्रिओं को सफर में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: किचन में काम कर रही थी बहु, पीछे से आकर ससुर ने दबोचा और करने लगा अश्लील हरकतें….

यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

गाड़ी 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई – पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 और 12 अक्टूबर को।

गाड़ी 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल 6 और 13 अक्टूबर को निरस्त ।

गाड़ी 22172 रानी कमलापति पुणे हमसफर एक्सप्रेस 8 और 15 अक्टूबर को।

गाड़ी 22171 पुणे से रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 8 और 15 अक्टूबर को रद्द रहेंगी

गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 एवं 16 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 02131 पुणे जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 और 17 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी

 
Flowers