Gwalior News : आधी रात रेस्टोरेंट में आ धमका SI, इस बात को लेकर संचालक से करने लगा मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

आधी रात रेस्टोरेंट में आ धमका SI, SI came to restaurant at midnight and started beating the owner over this issue

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 11:47 PM IST

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस की दबंगई सामने आई है। देर रात 1:45 बजे तक रेस्टोरेंट खोल कर बैठे रेस्टोरेंट संचालक के साथ एसआई ने मारपीट कर दी। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित बजरिया की है। जिसकी शिकायत रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस अधिकारी से की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Read More : Video: विधायक के बेटे का ऐसा रौब देखकर हैरान रह जाएंगे आप, खिदमत में नजर आए तीन-तीन थाना प्रभारी..देखें

दरअसल ग्वालियर शहर की पड़ाव थाना पुलिस कल शनिवार की देर रात गस्त पर निकली थी गस्त में एसआई प्रदीप अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ गस्त कर रहे थे। जब वह गस्त करते हुए रेलवे स्टेशन की बजरिया पर पहुंचे जहां सभी दुकानों को समय बंद कर देने को कहा था जिसमें मंशा पूर्ण रेस्टोरेंट संचालक को भी बंद करने के लिए बोला था और उसके बाद वहां वापस गस्त पर आगे निकल गए जब वहां गस्त का पूरा राउंड करते हुए वापस टीम स्टेशन बजरिया पर पहुंची तो रात के 1:45 के समय पर मंशापूर्ण रेस्टोरेंट के संचालक के द्वारा रेस्टोरेंट को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया था तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए रेस्टोरेंट संचालक में थप्पड़ और लात मारकर मारपीट कर दी और रेस्टोरेंट को बंद करने के लिए कहा। मारपीट करते पुलिसकर्मी पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Read More : Sagar News: नहीं थम रहे लव जिहाद के मामले, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ सालों तक मिटाता रहा हवस, धर्म परिवर्तन लिए भी डाला दवाब 

सीसीटीवी फुटेज लेकर रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक देर रात तक रेस्टोरेंट खोले हुए था लेकिन उनके पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट करना गलत था और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और तथ्यों के आधार पर जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।