Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इस जिले में दिव्यांग को बंधक बनाकर जमकर मारपीट, इस बात को लेकर लोगों ने किया हमला, मौके पर मौजूद लोगों ने कहा…

मध्यप्रदेश के सीधी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनाज चोरी के शक में एक दिव्यांग युवक की बेहरमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 01:54 PM IST

madhyapradesh news

HIGHLIGHTS
  • सीधी में अनाज चोरी के शक में दिव्यांग की पिटाई
  • पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • मझौली बाजार की बताई जा रही घटना

Madhya Pradesh News: सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनाज चोरी के शक में एक दिव्यांग युवक की बेहरमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना मझौली बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां कुछ लोगों ने दिव्यांग युवक को बंधक बनाकर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है।

जमीन पर बैठे दिव्यांग को जमकर पीटा

वीडियो में देखा गया कि दिव्यांग युवक जमीन पर बैठा था और कुछ लोग उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए लगातार मारपीट कर रहे हैं। युवक बार-बार सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन आरोपियों में से कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं दिखाई देता। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक स्थानीय दुकान में अनाज की कथित चोरी को लेकर हुआ था, जिसके बाद दुकान संचालक और उसके साथियों ने कानून को हाथ में लेते हुए युवक पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस तक पहुंचा। मझौली थाना पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच की और युवक की पहचान की। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस का भी बयान आया सामने

जिले के कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है और आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने भी घटना की जानकारी लेने के बाद पीड़ित के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

इन्हें भी पढ़ें :-