Sidhi Crime News: कलयुगी मां का खौफनाक चेहरा! पहले 8 साल के बेटे की गला घोंटकर मार डाला… फिर जंगल में जाकर…

Sidhi Crime News: कलयुगी मां का खौफनाक चेहरा! पहले 8 साल के बेटे की गला घोंटकर मार डाला... फिर जंगल में जाकर...

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 11:41 AM IST

Sidhi Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कलयुगी माँ का हैरान करने वाला कृत्य
  • 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या
  • आरोपी माँ गिरफ्तार

सीधी : Sidhi Crime News:  सीधी जिले के सेमरिया थानांतर्गत बम्हनी चौकी के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कलयुगी माँ ने अपने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना जैसे ही बम्हनी चौकी पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया और हत्यारिन माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बेटे की गला घोंटकर हत्या(Sidhi murder case)

बताया गया है कि 4 नवम्बर को फूलकुमारी बैगा निवासी कतरी काड़ी, चौकी बम्हनी समीप के पहाड़ में लकड़ी बीनने जा रही थी। तभी उसका 8 वर्षीय बेटा भी पीछे-पीछे जंगल की तरफ चला गया। वह लकड़ी बीनते-बीनते ऊपर पहुँची और किसी बात को लेकर बेटे के गले में पड़ी नायलॉन की माला को ज़ोर से खींचकर उसका गला घोंट दिया। इसके बाद अपने कपड़े उसके ऊपर फेंककर छिप गई।

मां ने ही ले ली मासूम की जान(mother kills son)

Sidhi Crime News:  उसी समय कुछ चरवाहों ने देखा कि एक मासूम बच्चा मृत पड़ा हुआ है। उन्होंने पहाड़ से नीचे आकर गाँव वालों को इसकी सूचना दी। तब ग्रामीण मौके पर पहुँचे और पुलिस को खबर दी। बम्हनी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और फूलकुमारी की तलाश शुरू की। वह उसी जंगल में छिपी हुई मिली। पुलिस ने उसे 5 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि फूलकुमारी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहती है और उसी आवेश में आकर उसने यह हत्या की है।

यह भी पढ़ें

सीधी जिले के बम्हनी चौकी हत्या मामले में आरोपी कौन है?

उत्तर: आरोपी का नाम फूलकुमारी बैगा है, जिसने अपने 8 साल के बेटे की हत्या की है।

बम्हनी चौकी हत्या मामला कब हुआ था?

उत्तर: यह घटना 4 नवम्बर 2025 को हुई और आरोपी को 5 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया।

सीधी जिले के बम्हनी चौकी हत्या मामले का कारण क्या बताया गया है?

उत्तर: पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी माँ मानसिक रूप से असंतुलित थी और उसी आवेश में यह हत्या हुई।