अपराधी की कोई जाति नहीं होती, सीएम चौहान बोले - अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी
सीधी। सीधी में कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि नशे की हालत में एक आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा, वह व्यक्ति न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और ना ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
यह भी पढ़े : पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश शुक्ला को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम चौहान ने कहा उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।
#WATCH उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल… pic.twitter.com/TnBrKPaNbC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023