सिंगरौली। Singrauli News: जिले के करेला गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों द्वारा अपने ही शिक्षक पर धार्मिक आस्था आहत करने का गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया है। दर्जनों छात्र और ग्रामीण शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर गौरव बैनल से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दशरथ साकेत उन्हें हिंदू धर्म से जुड़े धार्मिक अभ्यासों से रोकते हैं और इसके लिए उन्हें परेशान भी किया जाता है। छात्रों ने दावा किया कि मां सरस्वती की पूजा, प्रभु राम का नाम लेने, धार्मिक गीतों व कार्यक्रमों में भाग लेने पर आपत्ति जताई जाती है और इस पर सजा दी जाती है। उनका कहना है कि शिक्षक उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ छात्रों ने बताया कि उन्होंने परेशान किए जाने का वीडियो बनाना चाहा, लेकिन शिक्षक द्वारा कथित रूप से उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और वीडियो डिलीट करवाया गया। छात्रों और ग्रामीणों ने इस मामले की तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Singrauli News: इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी एस. बी. सिंह ने कहा कि शिकायत संज्ञान में आई है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर जांच टीम गठित की जाएगी और आरोपों की वस्तुनिष्ठ जांच कराई जाएगी। डीईओ ने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।