Janjgir Girlfriend Murder News: जांजगीर में युवती की अर्धनग्न लाश पर बड़ा खुलासा, प्रेमी ने इस तरह की थी हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

Ads

Janjgir Girlfriend Murder: 27 जनवरी की सुबह पिपरा गांव में 21 वर्षीय युवती पूनम महंत की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद, पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रवीण चन्द्रा और उसके बड़े भाई को हिरासत में लिया है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 07:11 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 07:11 PM IST

Janjgir Girlfriend Murder, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • मृतका के प्रेमी ने ही दिया था हत्याकांड को अंजाम
  • परिजनों ने जताई दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका
  • कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार

Janjgir news: जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में युवती की हत्या के बाद परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। चक्काजाम के बाद मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ने की जानकारी दी गई। साथ ही, विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।

दरअसल, 27 जनवरी की सुबह पिपरा गांव में 21 वर्षीय युवती पूनम महंत की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद, पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रवीण चन्द्रा और उसके बड़े भाई को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

मृतका के प्रेमी ने ही दिया था हत्याकांड को अंजाम

बता दें कि जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरा में हुई 21 वर्षीय युवती की हत्या के मामले का आज बुधवार को नवागढ़ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था। आरोप‍ी ने युवती की कीचड़ में मुंह दबाकर हत्या की और वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब ग्राम पीपरा के बीच खेत में एक युवती का अर्धनग्न शव कीचड़ में लथपथ अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर नवागढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और साक्ष्य एकत्र किए गए।

परिजनों ने जताई दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका

मृतका की पहचान पूजा महंत पिता विशंभर दास उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पीपरा थाना नवागढ़ के रूप में हुई। शव की हालत को देखते हुए परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई थी। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की।

जांच के दौरान यह सामने आया कि, पूजा महंत घटना वाले दिन सुबह करीब 4 बजे घर से निकलते हुए देखी गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के साथ-साथ मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल और उसके संपर्कों की जांच की। इसी दौरान मृतका के प्रेम संबंधों की जानकारी सामने आई, जिसके बाद संदेह उसके प्रेमी पर गहरा गया।

कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की, जो घटना के बाद से फरार था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोप‍ित को कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोप‍ित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोप‍ित ने पुलिस को बताया कि, किसी बात को लेकर पूजा से उसका विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर पूजा को खेत में ले जाकर कीचड़ में मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोप‍ित ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गया।

इन्हें भी पढ़े:-