Singrauli News: अपनी दुकानदारी चमका रहे मास्टर जी!.. यहां बच्चों को पढ़ाना छोड़ कपड़ा बेच रहे शिक्षक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नोटिस जारी

अपनी दुकानदारी चमका रहे मास्टर जी!.. Singrauli News: Teachers are selling clothes instead of teaching children

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली के सरकारी स्कूल शिक्षक स्कूल टाइम में दुकान पर कपड़े बेचते पकड़े गए।
  • वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजा।
  • चितरंगी ब्लॉक के प्राथमिक शाला बारा का मामला, जांच के बाद होगी कार्रवाई।

सिंगरौलीः मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से एमपी की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावे तो किए जाते रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि एमपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है। यहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ अपने निजी दुकान पर कपड़े बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More : Gungun gupta ka sexy video: सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर का सेक्सी वीडियो वायरल, जींस टॉप में किया कमाल का डांस

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिंगरौली जिले के अंतर्गत चितरंगी ब्लाक के प्राथमिक शाला बारा का है। यहां पदस्थ शिक्षक आनंद जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल समय पर विद्यालय में उपस्थित न होकर अपने निजी दुकान पर कपड़े बेचते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं आता तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Vande Bharat: पीएम मोदी के नाम..नया कीर्तिमान, नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, देखें वीडियो 

यह मामला किस जिले का है?

मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक का है।

वायरल वीडियो में कौन शिक्षक हैं?

वीडियो में आनंद जायसवाल नामक शिक्षक नजर आ रहे हैं।

वीडियो में क्या देखा गया है?

शिक्षक स्कूल के समय में दुकान पर कपड़े बेचते हुए दिखाई दिए।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जवाब असंतोषजनक होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।