Reported By: Vijay Kumar Verma
,सिंगरौलीः मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से एमपी की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावे तो किए जाते रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि एमपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है। यहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ अपने निजी दुकान पर कपड़े बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिंगरौली जिले के अंतर्गत चितरंगी ब्लाक के प्राथमिक शाला बारा का है। यहां पदस्थ शिक्षक आनंद जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल समय पर विद्यालय में उपस्थित न होकर अपने निजी दुकान पर कपड़े बेचते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं आता तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।