Bargawan Railway Station: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… बरगवां रेलवे स्टेशन पर इन चार ट्रेनों को स्टॉपेज की मिली मंजूरी, देखें सूची
Bargawan Railway Station: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... बरगवां रेलवे स्टेशन पर इन चार ट्रेनों को स्टॉपेज की मिली मंजूरी, देखें सूची
Bargawan Railway Station
Bargawan Railway Station: सिंगरौली। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से परेशान रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बरगवां रेलवे स्टेशन पर 4 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टापेज के लिए मंजूरी मिली गई है। बता दें कि सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा के प्रयास से सफलता मिली है। उन्होंने भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर पत्र देते हुए यह मांग की थी। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।
Read More: Best Government Schemes for Girl: घर की लक्ष्मी के लिए बेहद शानदार स्कीम.. हर महीने मात्र इतने रुपए निवेश करने पर 15 साल बाद मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने आज भारत सरकार के रेलमंत्रालय की ओर से पत्र जारी किया है, जिसमें बरगवां रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेनों को बरगवां में स्टापेज के लिए स्वीकृति मिली है। यहां देखें सूची..
- ट्रेन क्रमांक 19413/14 अहमदाबाद-कोलकत्ता एक्सप्रेस
- ट्रेन क्रमांक 19608/07 मदार जं. (अजमेर) कोलकत्ता एक्सप्रेस
- ट्रेन क्रमांक 18010/09 अजमेर सांतरागांछी एक्सप्रेस
- ट्रेन क्रमांक 13025/26 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस

Facebook



