प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात, सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे राशि, जानें किसे मिलेगा लाभ

MP Farmers get money today हितग्राहियों को आज बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि

  •  
  • Publish Date - January 22, 2023 / 11:03 AM IST,
    Updated On - January 22, 2023 / 11:03 AM IST

MP Farmers get money today: सिंगरौली। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान का सिंगरौली दौरा है वे यहां प्रदेश के हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। आज सीएम प्रदेशके किसानों के खाते में 135 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ गरीबों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मेडिकल माइनिंग कॉलेज के साथ सीएम राइज स्कूल का भी शिलान्यास करेंगे।

किसानों के खाते में होगी धन वर्षा

MP Farmers get money today: आज 22 जनवरी को सिंगरौली में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के खाते में 134 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजेंगे। इसका लाभ सिंगरौली सीधी सतना रीवा जिले के 678408 किसानों को होगा। इतना ही नहीं कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।

निशुल्क भूमि खंड का होगा आवंटन

MP Farmers get money today: इसके अलावा जिन परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं है,उनकी स्वयं की भूमि नहीं है ऐसे हितग्राहियों को निशुल्क भूमि खंड का आवंटन किया जाएगा। सीएम शिवराज आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25,412 हितग्राहियों को आवास के लिए निशुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। सभी परिवार को 60 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

आज कई कार्यों का होगा शिलान्यास

MP Farmers get money today: सीएम शिवराज कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें 35 करोड़ 7 लख रुपए की राशि बरगवां बैढन मार्ग लेवल क्रॉसिंग के लिए दी जाएगी। इसके अलावा 248 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा। 60 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से खनन प्रौद्योगिकी संस्थान तैयार होंगे।33 करोड़ रुपए से बैढन में जबकि चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें