Publish Date - April 28, 2025 / 09:46 AM IST,
Updated On - April 28, 2025 / 09:46 AM IST
MP Hindi News Today: सच में एमपी गजब है...मृत पंचायत सचिव बनाएंगे दिव्यांगों का सर्टिफिकेट / Image Source: Facebook
HIGHLIGHTS
ललनराम वैश्य का निधन हो चुका था
कैंप में दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने का आयोजन किया गया था
मध्यप्रदेश में यह पहला मामला नहीं है
सिंगरौली: MP Hindi News Today ‘एमपी अजब है एमपी गजब है’ ये तो आपने सुना ही होगा और समय-समय पर प्रदेश में इसका उदाहरण देखने को मिलता है। जी हां समय-समय पर मध्यप्रदेश से ऐसे मामले सामने आते रहे है जो लोगों को ये मानने पर मजबूर कर देते हैं कि सच में एमपी गजब है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां अधिकारियों ने मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद सरकारी कमहमे में हड़कंप मचा हुआ है।
MP Hindi News Today दरअसल दिव्यांगजनों के मेडिकल बनवाने एवं लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में ललनराम वैश्य की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ललनराम वैश्य जोबगढ़ में पंचायत सचिव के तौर पर पदस्थ थे और बीते दिनों उनका निधन हो गया था। पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि क्या पंचायत विभाग इतना लापरवाह हे कि ये भी नहीं पता कि कौन कर्मचारी ड्यूटी कर रहा है और किसकी मृत्यु हो चुकी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में ये पहला मामला नहीं है जब किसी मृत व्यक्ति की ड्यूटी लगाई गई हो, पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कई बार अधिकारियों की इतनी लापरवाही भी देखी जा चुकी है कि जिंदा इंसान को कागजों में मार दिया जाता है और फिर खुद को जिंदा साबित करने के लिए लोग अधिकारियों के चक्कर काटते हैं।