Publish Date - February 4, 2025 / 10:56 AM IST,
Updated On - February 4, 2025 / 11:16 AM IST
Electricity Bill Due : Image Source-IBC24
सिंगरौली : Electricity Bill Due : जिले में बिजली बिलों की भारी बकाया राशि ने बिजली विभाग के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। जिले में कुल 132 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया हैं, जिसमें शहरी इलाके में 26 करोड़ और ग्रामीण इलाके में 103 करोड़ रुपए का बकाया है। शहरी इलाके में 52,500 उपभोक्ता हैं, जबकि मोरवा इलाके में 12,000 और बैढ़न शहर में 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं।
Electricity Bill Due : इस समस्या को सुलझाने के लिए बिजली विभाग ने अब कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रोजाना 300 से 400 कनेक्शन काटे जा रहे हैं, और पिछले एक महीने में शहरी इलाके से 8,000 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए हैं। विभाग ने बताया कि 10,770 उपभोक्ताओं का 5,000 से ज्यादा का बकाया बिल है, और अब स्मार्ट मीटर लगाने से यह काम और भी आसान हो गया है। विभाग अब बिना किसी भौतिक उपस्थिती के भी कनेक्शन काट सकता है।
Electricity Bill Due : अधिकारियों के अनुसार, अगर लोग भुगतान नहीं करते हैं, तो विभाग उनकी संपत्तियों की कुर्की करके बकाया वसूल करेगा। सिंगरौली में शहरी इलाके के 70-80% लोग बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि ग्रामीण इलाके में यह आंकड़ा केवल 35-40% है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली की समस्या और अधिक बढ़ गई है।
सिंगरौली जिले में बिजली बिल बकाया बढ़ने का कारण उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिलों का भुगतान न करना है। खासकर ग्रामीण इलाकों में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है, जहां 35-40% ही लोग अपना बिजली बिल समय पर जमा करते हैं।
सिंगरौली बिजली विभाग कनेक्शन काटने की प्रक्रिया में क्या कर रहा है?
सिंगरौली बिजली विभाग बकाया बिलों की वसूली के लिए कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हर दिन 300 से 400 कनेक्शन काटे जा रहे हैं, और पिछले एक महीने में शहरी इलाके से 8,000 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए हैं।
सिंगरौली में स्मार्ट मीटर लगाने से क्या मदद मिली है?
स्मार्ट मीटर लगने से बिजली विभाग को कनेक्शन काटने और बिलों की वसूली में आसानी हो रही है। अब विभाग बिना किसी भौतिक उपस्थिती के कनेक्शन काट सकता है और उपभोक्ताओं को नोटिस भी भेज सकता है।
क्या सिंगरौली में बकाया बिलों का भुगतान न करने पर कड़ी कार्रवाई हो रही है?
जी हां, सिंगरौली में बकाया बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और अगर भुगतान नहीं किया जाता है, तो बिजली विभाग उनकी संपत्तियों की कुर्की कर बकाया राशि वसूल करेगा।
सिंगरौली के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल भुगतान की स्थिति क्या है?
सिंगरौली के शहरी इलाके में 70-80% लोग बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि ग्रामीण इलाके में यह आंकड़ा केवल 35-40% है, जिससे वसूली की समस्या और अधिक बढ़ गई है।