Singrauli news: बेरहम चाचा ने माथे पर तीर मारकर ले ली मासूम की जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बेरहम चाचा ने माथे पर तीर मारकर ले ली मासूम की जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Heartless uncle kills 5-year-old niece
Heartless uncle kills 5-year-old niece: सिंगरौली। जिले में एक चाचा ने अपनी 5 साल की मासूम भतीजी की तीर कमान से मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: गर्दन पर चाकू रख डिलीवरी बॉय के साथ किया घिनौना काम, सुनकर कांप जाएंगी रूह
बता दें कि सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव में बीती शाम महज एक दरवाजे के लिए 5 साल की संजू बैगा की उसी के चाचा रामानुज बैगा ने तीर कमान से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया गया कि आरोपी रामानुज बैगा अपने छोटे भाई रामेश्वर बैगा के घर से एक दरवाजा उखाड़ कर ले गया, जिसकी शिकायत लेकर रामेश्वर बैगा अपने परिवार के सहित आरोपी बड़े भाई रामानुज बैगा के घर पहुंचा था, जहां विवाद होने की स्थिति में आरोपी रामानुज ने घर के अंदर से तीर कमान निकालकर अपने छोटे भाई और उसकी परिवार की तरफ एक तीर चला दिया।
Read more: इस अवस्था में मिला युवक का शव, स्थिति देखकर परिजन बोले – ये आत्महत्या नहीं हो सकती..!
यह तीर रामेश्वर बैगा की 5 साल की मासूम बेटी संजू बैगा को लग गया। तीर माथे पर बिल्कुल बीचो-बीच लगा और लगभग 4 इंच तक धंस गया। घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए संजू को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने रामानुज बैगा पर हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर उसे कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Facebook



