Robbery by assaulting the delivery boy with a knife on his neck
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झींगों में बीती रात डेल्ही बेली होम डिलीवरी के कर्मचारी के साथ गर्दन पर चाकू सटाकर मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस की टीम ने संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है।
डेल्ही बेली होम डिलीवरी का कर्मचारी रात में तकरीबन 9:00 बजे अपना काम खत्म करके खाना खाकर किराए के मकान में जा रहा था। तभी किराए के मकान से कुछ दूर पहले ही मुख्य मार्ग में चार युवकों ने रास्ता रोककर पहले उसकी गाड़ी का चाबी छीन लिया, फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के गर्दन पर चाकू सटा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपी पीड़ित से पैसे की मांग कर रहे थे और उन्होंने गर्दन पर चाकू सटाकर पीड़ित के जेब में रखे पैसे लेकर फरार हो गए। इस घटना से कर्मचारी बेहद डरा हुआ है, वहीं पुलिस की टीम मामले में जुट गई है और संदेहीयों की धरपकड़ में लगी हुई है।
रात के 9:00 बजे के आसपास हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग काफी दहशत में है जनपद सदस्य ने कहा कि यह इलाका नशेड़ियों का गढ़ बन रहा है और लगातार आरोपी नशे में धुत्त होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भी एक ही स्कूल में चोरी की घटना हुई थी लगातार आरोपी नशा का इस्तेमाल करके अपनी जरूरत पूरी करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें