Singrauli Food Poisoning: मां और दो बच्चे की मौत.. CMHO का दावा, फूड प्वाइजनिंग की वजह से गई जान, जांच शुरू
सी तरह का मामला पन्ना जिले में भी सामने आया था जहां बाराती भी दूषित भोजन का सेवन कर अस्पताल पहुंचे थे। मामला कल्दा इलाके में आने वाले गुर्जी का था।
Singrauli Food Poisoning Case
Singrauli Food Poisoning: सिंगरौली: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार फ़ूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में आज सिंगरौली जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों की भी मौत हो गई। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का दावा है कि दोनों की मौते फ़ूड प्वाइजनिंग यानी दूषित भोजन की वजह से हुई है। फ़िलहाल मामले की जाँच की जा रही है। अस्पताल में परिवार के अन्य लोग अभी भी भर्ती है और उनका इलाज जारी हैं। पूरा मामला जिले के चितरंगी ब्लॉक के सागो टोला का बताया जा रहा है।
पन्ना में सामने आया था मामला
Singrauli Food Poisoning: इसी तरह का मामला पन्ना जिले में भी सामने आया था जहां बाराती भी दूषित भोजन का सेवन कर अस्पताल पहुंचे थे। मामला कल्दा इलाके में आने वाले गुर्जी का था। यहां लोग जब बारात में खाना खाकर वापस आए तो अचानक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिसके बाद सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बताया गया था कि बताया गया था कि फूड पॉइजनिंग के चलते लगभग दो दर्जन लोग बीमार हुए थे। इनमें बच्चे, महिलाएं और वयस्क भी शामिल थे। फिलहाल सभी का इलाज को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

Facebook



