Singrauli News: मैंने प्यार तुम्हीं से किया है… रामलीला में फिल्मी गानें के तड़के से भड़के लोग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Singrauli News: मैंने प्यार तुम्हीं से किया है... रामलीला में फिल्मी गानें के तड़के से भड़के लोग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Singrauli News: मैंने प्यार तुम्हीं से किया है… रामलीला में फिल्मी गानें के तड़के से भड़के लोग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Singrauli News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: September 28, 2025 3:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामलीला में बज रहे फिल्मी गाने,
  • परंपरा बनाम मनोरंजन पर छिड़ा विवाद,
  • रंगारंग कार्यक्रम पर बंटे लोगों के मत,

सिंगरौली: Singrauli News:  मध्यप्रदेश के सिंगरौली के मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में इस बार रंगारंग रामलीला का आयोजन चल रहा है। लेकिन यहाँ की रामलीला में फ़िल्मी गानों का प्रभाव साफ़ नज़र आ रहा है, जो आम दर्शकों को खूब भा रहा है और लोग जमकर फ़िल्मी गानों का मज़ा ले रहे हैं।

लेकिन दूसरी तरफ़ संस्कृत मंचों पर इस तरह के गानों पर लोगों ने नाराज़गी जताई है। हालांकि, सनातन धर्म के प्रेमी इस बदलाव को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि रामलीला जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में फ़िल्मी गीतों को नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि इससे रामलीला की पवित्रता और पारंपरिक स्वरूप पर असर पड़ता है।

Singrauli News:  स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है जहाँ कुछ लोग फ़िल्मी गीतों को मनोरंजन का हिस्सा मानते हैं वहीं कई लोग शुद्ध संस्कारों की वकालत कर रहे हैं। इस विवाद के बीच, रामलीला का आयोजन अपने रंग में जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।