Rajim News
सिंगरौली। Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। जहां प्रसव कराने पहुंची गर्भवती महिला को अस्पताल के ही स्टाफ नर्सों ने अस्पताल से बाहर कर दिया। वहीं स्टाफ नर्सों की हर शर्मनाक हरकत के बाद गर्भवती महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इसके बाद जिलेभर में स्टाफ नर्सों की निंदा की जा रही है।
दरअसल, प्रसव कराने पहुंची महिला को स्टाफ नर्सों ने अस्पताल से बाहर कर दिया और महिला की हालत देखकर नर्सों ने उसे रेफर करने का पर्चा थमा दिया, लेकिन परिजों के पास वाहन बुक करने के लिए पैसे नहीं थे, जिस वजह से मजबूरन गर्भवती महिला ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया।
Singrauli News: वहीं बच्चें के जन्म देने के बाद महिला को अस्पातल में भर्ती किया गया। स्टाफ नर्सों की इस करतूत को लेकर अब कई तरह से सवाल भी उठते हैं कि, मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार करना कितना सही है। बताया गया कि यह पूरा मामला चितरंगी विधानसभा के बौडिहार गांव का है।