Singrauli News: ‘धर्म बदलो, पैसा लो’, आधी रात को धर्मांतरण की गुप्त साजिश का भंडाफोड़! हॉल में जुटे 100 से ज्यादा लोग एक हॉल में पकड़े गए
Singrauli News: 'धर्म बदलो, पैसा लो', आधी रात को धर्मांतरण की गुप्त साजिश का भंडाफोड़! हॉल में जुटे 100 से ज्यादा लोग एक हॉल में पकड़े गए
Singrauli News/Image Source: IBC24
- सिंगरौली में धर्मांतरण का खुलासा!
- पैसे और इलाज का लालच देकर बनवा रहे थे ईसाई,
- सिंगरौली में सौ से ज्यादा लोग एक हॉल में पकड़े गए,
सिंगरौली: Singrauli News: नवानगर थाना क्षेत्र के ग़रीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। बीती रात निगाही मोड़ काली मंदिर के पास एक हॉल में सौ से अधिक महिला-पुरुष एकत्र थे। इन सभी को उड़ीसा से आए लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे और ईसाई धर्म से संबंधित पूजा-पाठ करा रहे थे।
Singrauli News: मोहल्ले के कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधियाँ होने का संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस, धार्मिक संगठन और मानवाधिकार संगठन को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दबिश दी जहाँ पर सौ से अधिक महिला-पुरुष एकत्र थे। पुलिस के पहुँचने पर कुछ लोग भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस को हिंदू धर्म-विरोधी किताबें व अन्य सामग्री जब्त हुई है। जिस हॉल में धर्मांतरण कराने का काम चल रहा था वहाँ पर बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के विरोध में आपत्तिजनक ग्रंथ मिले हैं।
Read More : वेतन नहीं तो काम नहीं… नगरपालिका के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी
Singrauli News: बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उड़ीसा से सिंगरौली आए कुछ लोग लंबे समय से नवानगर क्षेत्र में घूम-घूमकर ग़रीब और मज़दूर वर्ग के लोगों से संपर्क कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपये, शिक्षा, चिकित्सा आदि का लालच दिया जा रहा था। उड़ीसा से आए लोग ग़रीब वर्ग के लोगों को निशाने पर लेकर लालच देकर फँसा रहे थे। उसके बाद हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म की शपथ दिलवाते थे। फिलहाल पाँच लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Facebook



