Singrauli Spa Center Raid: स्पा सेंटरों में अचानक छापेमारी, पुलिस को देखते ही मची अफरा-तफरी, मसाज कराने आए ग्राहक इस हाल में भागे, देखें वीडियो

Singrauli Spa Center Raid: स्पा सेंटरों में अचानक छापेमारी, पुलिस को देखते ही मची अफरा-तफरी, मसाज कराने आए ग्राहक इस हाल में भागे, देखें वीडियो

Singrauli Spa Center Raid/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली में स्पा सेंटरों पर अचानक छापा
  • सिंगरौली के स्पा सेंटरों में हड़कंप
  • CCTV–रजिस्टर जब्त, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली: Singrauli Spa Center Raid: सिंगरौली जिले में लगातार स्पा सेंटर खुल रहे हैं। वहीं, पुलिस को स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना मिलने पर आज भारी मात्रा में पुलिस टीम ने कई स्पा सेंटरों में अचानक जांच की। इससे स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

स्पा सेंटरों पर अचानक छापा (Singrauli massage center raid)

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सिंगरौली जिले में संचालित कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियाँ चल रही हैं। इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मियों ने छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज एवं रजिस्टरों की भी जांच की।

Singrauli Spa Center Raid: पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कई वस्तुएँ भी जब्त की गई हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच शीघ्र की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर मसाज कराने आए कुछ ग्राहक पुलिस की मौजूदगी देखकर मौके से भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें

"सिंगरौली" में पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी क्यों की?

A: "सिंगरौली" जिले में कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक और अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अचानक जांच और छापामारी की कार्रवाई की।

"सिंगरौली" स्पा सेंटर जांच के दौरान पुलिस ने क्या-क्या जांचा?

A: "सिंगरौली" में छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच की, साथ ही कुछ आपत्तिजनक वस्तुएँ भी जब्त की गईं।

"सिंगरौली" स्पा सेंटर कार्रवाई के बाद आगे क्या होगा?

A: "सिंगरौली" पुलिस के अनुसार पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।