Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli Spa Center Raid/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Singrauli Spa Center Raid: सिंगरौली जिले में लगातार स्पा सेंटर खुल रहे हैं। वहीं, पुलिस को स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना मिलने पर आज भारी मात्रा में पुलिस टीम ने कई स्पा सेंटरों में अचानक जांच की। इससे स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सिंगरौली जिले में संचालित कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियाँ चल रही हैं। इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मियों ने छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज एवं रजिस्टरों की भी जांच की।
Singrauli Spa Center Raid: पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कई वस्तुएँ भी जब्त की गई हैं। पूरे मामले की विस्तृत जांच शीघ्र की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर मसाज कराने आए कुछ ग्राहक पुलिस की मौजूदगी देखकर मौके से भाग खड़े हुए।