Reported By: Vijay Kumar Verma
,MP Accident News / Image Source : IBC24
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा बाड़ीझरिया के पास ढलान पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ड्राइवर की पहचान एस. पी. सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम बदलमाड़ा का निवासी थे। वह अपने पिता राम अधार के साथ मिल से चावल लेकर बाड़ीझरिया से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर गड़ई गांव के पास ढलान पर पहुंचा तो तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हो गया। चालक को संभलने या कूदने का मौका नहीं मिला और ट्रैक्टर सीधे ढलान के नीचे पलट गया, जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर पलटते ही चालक की गर्दन टूट गई और ट्रैक्टर का एक हिस्सा उसके पेट में धंस गया। आसपास के लोग पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।