singroli patwari viral video: 10 हजार रुपए दो और जानकारी ले जाओ

singroli patwari viral video: 10 हजार रुपए दो और जानकारी ले जाओ, पटवारी का रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

singroli patwari viral video: 10 हजार रुपए दो और जानकारी ले जाओ, पटवारी का रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : October 8, 2022/6:12 pm IST

singroli patwari viral video: सिंगरौली। सिंगरौली के बिलौजी तेलियान इलाके में एक पटवारी का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिहार निवासी एक किसान ने जिले में जमीन खरीदी थी और जिसकी उनके बच्चों को जानकारी नहीं थी। अचानक किसान की जब मौत हो गई तो किसान के पुत्रों को यह बात पता चली कि पिता के द्वारा कहीं पर जमीन खरीदी गई थी। जमीन की जानकारी लेने के लिए जब पटवारी के पास पीड़ित किसान का बेटा पहुंचा तो पटवारी ने जमीन का रकवा बताने की एवज में मृतक के बेटे से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। पैसा नहीं देने पर जमीन का नंबर पटवारी के द्वारा नहीं बताया जा रहा था। पीड़ित बेटे ने जानकारी निकलवाने के लिए पैसा देने के लिए तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें- Order food on whatsapp: अब WhatsApp से भी कर सकते है खाना ऑर्डर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत, नॉर्मल फूड ऐप की तरह सुविधा

वीडियो हुआ वायरल

singroli patwari viral video:जब पीड़ित ने पैसा दिया उसी दौरान पीड़ित के साथ आए अन्य लोगों ने पैसे देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिले में पटवारियों का रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन इन रिश्वतखोर पटवारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई ना होने की वजह से इनके हौसले बुलंद होते रहते हैं। ताजा मामला सामने आया है यही कारण है कि एक बार फिर पटवारी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में है। जहां पटवारी के द्वारा वीडियो में स्पष्ट रूप से यह बात कही जा रही कि 10 हजार रूपये पूरा दिए जाने की भी बात कही जा रही है। इसके बाद पटवारी यह कहते नजर आ रहे की हम आपको आदेश लाकर देंगे आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है साथ ही किसान के द्वारा हाथ में पर्स से पैसे निकालने और पटवारी के बैग में पैसा डालते हुए भी दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, लगाए अपने ये डिग्री और पाएं शानदार नौकरी, जल्द करें आवेदन

पुलिस ने कही जांच की बात

singroli patwari viral video: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। वही पूरे मामले पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है। जिसको लेकर हमने अपर कलेक्टर डीपी बर्मन को जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यदि रिश्वत लिए जाने की बात सिद्ध होती है तो निश्चित रूप से पटवारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के नगर निगम वार्ड नंबर 13 एवं 42 के हल्का पटवारी विपिन त्रिपाठी ने किसान का काम कराने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत ली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें