Order food on whatsapp: अब WhatsApp से भी कर सकते है खाना ऑर्डर

Order food on whatsapp: अब WhatsApp से भी कर सकते है खाना ऑर्डर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत, नॉर्मल फूड ऐप की तरह सुविधा

Order food on whatsapp: अब WhatsApp से भी कर सकते है खाना ऑर्डर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत, नॉर्मल फूड ऐप की तरह सुविधा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 8, 2022/5:36 pm IST

Order food on whatsapp: इन दिनों ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का चलन काफी तेजी से चल रहा है। कोई भी घर बैठे अपने पसंद का खाना घर बैठे ऑर्डर कर बुलवा सकता है। लेकिन सफर के दौरान भी यात्री कुछ ऐसा ही चाहते है। तो अब ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। IRCTC ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो यात्रियों के लिए कितना जागरुक रहते हैं और उनकी सुविधाओं का कितना ख्याल रखते हैं। दरअसल, जब भी हम ट्रेन से सफर करते हैं तो अधिकतर समस्या खाने की ही होती है लेकिन अब IRCTC की ओर से इस समस्या का भी निस्तारण कर दिया गया है। अब IRCTC से खाना ऑर्डर करने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, बस एक क्लिक से आपके सीट तक खाना आ जाएगा।

ये भी पढ़ें- UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, लगाए अपने ये डिग्री और पाएं शानदार नौकरी, जल्द करें आवेदन

वाट्सएप से करें खाना ऑर्डर

Order food on whatsapp: IRCTC की नई सर्विस के मुताबिक, “अब ट्रेन में अपनी सीट पर बैठे-बैठे आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना वाट्सऐप इस्तेमाल करना पड़ेगा और चंद मिनटों में आपकी सीट तक खाना मिल जाएगा।” दरअसल, IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस Zoop और जियो हैप्टिक ने मिलकर यह सर्विस शुरू की है। फिलहाल में इसे देश के 100 से अधिक स्टेशनों पर शुरू किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- Real or fake Desi ghee: त्योहार के सीजन में घर ला रहे है घी तो ऐसे पता लगाएं असली है या नकली, ऐसे करें देसी घी की पहचान

सुविधा पसंद आने पर लेंगे आगे का डिसीजन

Order food on whatsapp: दरअसल, इस मामले में रेलवे का कहना है कि अगर यात्रियों को रेलवे की यह सुविधा पसंद आती है तो देश के बाकी स्टेशनों पर भी इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। अभी फिलहाल जिन स्टेशनों पर इस सुविधा को संचालित किया जा रहा है, उन स्टेशनों पर यात्रियों के फीडबैक लिया जा रहा है। उसके बाद ही कोई डिसीजन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Promotion of state employees: प्रदेश के कर्मचारियों के प्रमोशन की खबर, ड्राफ्ट बनकर तैयार, जल्द मिलने वाली है खुशखबरी

ऐसे करें ऑर्डर

Order food on whatsapp: जो भी यात्रीगण इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं और सीट पर खाने के डिलीवरी करना चाहते हैं उन्हें बस अपने PNR का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर – 7042062070 पर जूप के साथ चैट करना पड़ेगा और वहीं खाने का ऑर्डर प्‍लेस करना होगा और फिर वहां आपसे आपका 10 अंकों वाला PNR नंबर पूछा जाएगा, जिसे टाइप करने के बाद खाना आपकी सीट तक आसानी से पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें- arvind kejriwal poster: शहर में लगे अरविंद केजरीवाल के ‘चचा’ वाले पोस्टर, लिखा- ‘हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं’

कर सकेंगे खाने का रियल टाइम ट्रेस

Order food on whatsapp: IRCTC की ओर से दी जा रही ये सुविधा बिल्कुल नॉर्मल फूड ऐप की तरह ही है। जैसे आप किसी नॉर्मल फूड ऐप में ऑर्डर प्लेस करने के बाद उसको ट्रैक कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार से आप यहां भी अपने खाने का रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी उठानी पड़ती है तो आप सपोर्ट टीम की मदद भी ले सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें