एक हफ्ते से नहीं घूमे दो हजार ट्रकों के पहिए… इस मांग पर अड़ा मोटर एसोसिएशन

सिंगरौली जिले में बीते 7 दिनों से मोटर एसोसिएशन हड़ताल पर है हड़ताल पर जाने से एनसीएल सहित कोयला खदानों में चलने वाली लगभग 2000 गाड़ियां खड़ी हो गई । इनकी मांग है कि पुराने रेट पर ही हम गाड़ी चलाएंगे क्योंकि 1 सितम्बर से ₹180 प्रति टन भाड़ा कर दिया है इसके पहले ₹300 प्रति टन एनसीएल भाड़ा दिया करती थी।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

सिंगरौली: सिंगरौली जिले में बीते 7 दिनों से मोटर एसोसिएशन हड़ताल पर है हड़ताल पर जाने से एनसीएल सहित कोयला खदानों में चलने वाली लगभग 2000 गाड़ियां खड़ी हो गई । इनकी मांग है कि पुराने रेट पर ही हम गाड़ी चलाएंगे क्योंकि 1 सितम्बर से ₹180 प्रति टन भाड़ा कर दिया है इसके पहले ₹300 प्रति टन एनसीएल भाड़ा दिया करती थी। सिंगरौली जिले में बीते 7 दिनों से लगभग 2000 गाड़ी ट्रक ट्रेलर खड़े है। क्योंकि सिंगरौली जिले की मोटर एसोसिएशन हड़ताल पर चले गया है हड़ताल पर जाने की वजह भाड़ा घटाए जाने को बताया जा रहा है।

Read More: दो सिपाही निलंबित, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे इस तरह की हरकत, विभागीय साथी हो रहे थे भारी परेशान 

इसलिए भाड़ा घटाए जाने के विरोध में मोटर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट को ढप कर रखा है। जिससे कोयला ट्रांसपोर्ट बंद है ऐसे में कोयले के व्यापार से जुड़े लोग डीओ होल्डर एवं ट्रांसपोर्टरों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है जिससे विरोध 1 सितंबर से हो रहा है वहीं हड़ताल पर जाने से एनसीएल का भी भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि कोयला आपूर्ति घट गई है मोटर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विनोद सिंह का सिंह का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।

Read More: Live Update 08 September : राजपथ बना कर्तव्य पथ, पीएम मोदी ने किया सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन, देखें नई दिल्ली का न्यू लुक