भोपालः SIRT Annual Awards Ceremony: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेज समूह की एसआईआरटी कॉलेज में वार्षिक सेज अवार्ड्स सेरेमनी का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल शहर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में MPESB की डायरेक्टर साकेत मालवीय शामिल हुए। सेज समूह के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने पुष्पगुछ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।
SIRT Annual Awards Ceremony: इस समारोह में एसआईआरटी, एसआईआरटी (एक्सीलेंस), फार्मेसी के साथ-साथ एमबीए कॉलेज की विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अकादमिक टॉपर, हाईएस्ट अटेंडेंस, सेज इन्नोवाटर, स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर, सेज एमेर्जिंग रिसर्चर, सेज स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर जैसे अलग-अलग कैटेगिरी में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेज समूह के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा कि सेज ग्रुप की उच्च गुणवत्ता हमारी स्टूडेंट्स को निरंतर आगे ला रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं एसआईआरटी के डायरेक्टर डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित छात्रों को जीवन में सफल होने एवं बड़ा कुछ करने के लिए प्रेरित किया l सेज समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाईयां प्रेषित की l