SIRT Annual Awards Ceremony: SIRT में वार्षिक सेज अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत |

SIRT Annual Awards Ceremony: SIRT में वार्षिक सेज अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

SIRT में वार्षिक सेज अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन, SIRT Annual Awards Ceremony: Prizes were given to talented students

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2025 / 12:05 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 6:54 pm IST

भोपालः SIRT Annual Awards Ceremony: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेज समूह की एसआईआरटी कॉलेज में वार्षिक सेज अवार्ड्स सेरेमनी का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल शहर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में MPESB की डायरेक्टर साकेत मालवीय शामिल हुए। सेज समूह के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने पुष्पगुछ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।

Read More : MP High Court Bharti 2025: हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए नौकरी, इतने पदों पर होने जा रही भर्ती, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल 

SIRT Annual Awards Ceremony: इस समारोह में एसआईआरटी, एसआईआरटी (एक्सीलेंस), फार्मेसी के साथ-साथ एमबीए कॉलेज की विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अकादमिक टॉपर, हाईएस्ट अटेंडेंस, सेज इन्नोवाटर, स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर, सेज एमेर्जिंग रिसर्चर, सेज स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर जैसे अलग-अलग कैटेगिरी में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

Read More : India first fully literate state: ये राज्य बना भारत का पहल पूर्ण साक्षर राज्य.. केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 90 फ़ीसदी पहुंचा साक्षरता दर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेज समूह के चेयरमैन इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा कि सेज ग्रुप की उच्च गुणवत्ता हमारी स्टूडेंट्स को निरंतर आगे ला रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं एसआईआरटी के डायरेक्टर डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित छात्रों को जीवन में सफल होने एवं बड़ा कुछ करने के लिए प्रेरित किया l सेज समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाईयां प्रेषित की l