MP News : 8 फरवरी से एमपी में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरूआत, उज्जैन और खजुराहो में लगेगा पर्यटकों का जमावड़ा

Sky Diving Festival in MP: मध्यप्रदेश में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। उज्जैन में 8 और खजूराहो में 20 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल..

  •  
  • Publish Date - February 2, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 04:39 PM IST

Sky Diving Festival in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार लगातार कई बड़े फैसले लेती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच, अब एमपी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी मोहन सरकार तैयार है। मध्यप्रदेश में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। उज्जैन में 8 फरवरी और खजूराहो में 20 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल होगा।

read more : Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर के इन लक्षणों से नहीं निकल पाई पूनम पांडे, गलती से भी आप न करें नजरअंदाज

उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर 8 से 17 फरवरी तक फेस्टिवल का तीसरा संस्करण होगा। खजूराहो में 20 से 25 तक एडवेंचर लवर्स के लिए पहली बार आयोजन होगा। स्काइडिविंग फेस्टिवल खजुराहो में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक 50वें खजुराहो नृत्य समारोह को खास बनाएगा। 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो में पुरातात्विक धरोहरों को देखा जा सकेगा। फिलहाल उज्जैन में 100 और खजुराहो में 50 लोगों को मौका मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp