‘लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने से समाज को होगा लाभ’ सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सरकार के फैसले का किया समर्थन

लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने से समाज को होगा लाभ! Society will benefit by legalizing lotteries and betting

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल: प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में लॉटरी और सट्टा को वैध करने का फैसला ​किया है। सरकार के इस फैसले को लेकर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि लॉटरी और सट्टे को वैधानिक किए जाने से समाज को लाभ होगा।

Read More: बड़ा फैसला! सरकारी स्कूलों में बहाल किए जाएंगे 45000 से अधिक शिक्षक, कैबिनेट बैठक में इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के निर्णय में मैं भी उनके साथ हूं। सरकार की नीतियां ऐसी हैं, जिसमें समाज का लाभ हो। बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 23 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें सट्टा और लॉटरी की अनुमति दे दी है।

Read More: नाबालिग लड़की के मामले में नया ट्विस्‍ट, आरोपी से हो चुकी है शादी, मां ने कहा- प्रेग्‍नेंट है नहीं रहना चाहती साथ