uma bharti
Uma Bharti : भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है। शराबबंदी को लेकर प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने एक अभियान शुरू किया है। देर रात ट्वीट कर पूर्व CM उमा भारती ने जानकारी दी।
उन्होंने लगातार कई Twit कर लिखा कि पिछले सवा महीने में दिल्ली और MP के नेताओं से बातचीत हुई। सभी नेताओं ने कहा- नशा और शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलेगा। बातचीत के परिणाम आने की प्रतीक्षा करते हुए आज से जागरूकता अभियान शुरू कर रही हूं। हम भूलवश MP को पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश न बना दें। अभियान तेजी पकड़े ये बहुत जरूरी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
10. हम भूलवश मध्य प्रदेश को पंजाब की तरह उड़ता मध्य प्रदेश ना बना दें तथा जो विकास की राह हमें हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने दिखाई तथा जिस पर चलने का वायदा हमारी प्रदेश की सरकार ने किया है उसको पूरा करने में हम सब सरकार का सहयोग करें तथा अपने अभियान में तेजी लाएं।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 7, 2022
Read More : ये कैसी दीवानगी : पहले प्यार फिर बेवफाई, प्रेमिका हुई नाराज, तो घोंप दिया चाकू…
9. यह अभियान तेजी पकड़े यह बहुत जरूरी है मैं इसके लिए पंजाब का उदाहरण दूंगी, पहले शराब पीने का प्रचंड दौर चला फिर एक समय ऐसा आता है कि शराब से नशे की हवस पूरी नहीं होती तो व्यक्ति दूसरे नशे करता है और फिर भरी जवानी में नष्ट हो जाता है, यही उड़ता पंजाब की कहानी है।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 7, 2022
उन्होंने लिखा कि मैं लोगों को पंजाब का उदाहरण दूंगी। कैसे वहां शराब के हवस पूरी नहीं होती तो व्यक्ति दूसरे नशा करता है। जागरूकता अभियान हमारी पार्टी और सरकार के नीति के अनुसार रहेगा। ट्वीट में होशंगाबाद रोड पर शराब दुकान के बाहर लगाई चौपाल का जिक्र करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में अहाते के बाहर लोग शराब पीते दिखे। ये सब पीकर घर कैसे जाएंगे।
उन्हें देखकर लगा कि ये खुद वाहन चलाकर या घर का कोई वाहन लेकर आएगा या सरकार खुद उसके लिए वाहन की व्यवस्था करेगी।
1. करीब सवा महीने पहले मेरी और शिवराज जी की शराबबंदी को लेकर लंबी वार्ता हुई फिर दिल्ली में हमारी पार्टी संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व से मेरी इसी विषय पर बातचीत हुई।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 7, 2022