मां खेत में काट रही थी चारा, पांच साल बाद DSP की वर्दी पहनकर मिलने पहुंचा बेटा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Son came to meet wearing DSP's uniform :DSP संतोष पटेल पुलिस विभाग में कुछ नया कर गुजरने वाले जज्बे के साथ काम कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 11:03 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 11:03 PM IST

Son came to meet wearing DSP's uniform

Son came to meet wearing DSP’s uniform : ग्वालियर। कहते है न कि कामीयाबी कितनी भी बड़ी क्यों न हो लेकिन अपने मां बाप को नहीं भूलना चाहिए। अगर जिंदगी में कोई सपना बड़ा होता है तो वह गरीबी से निकलकर अपने मां बाप के सपनों को पूरा करना होता है। इसलिए तो भगवान से बड़कर माता पिता का दर्जा श्रेष्ठ माना गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां और बेटे के बीच का ऐसा ही एक रिश्ता देखने को मिला, जो हर किसी को भावुक कर रहा है। ग्वालियर के घाटीगांव में DSP संतोष पटेल पांच साल बाद पहली बार वर्दी पहनकर जब अपनी मां से मिलने पहुंचे तो नजारा भावुक करने वाला था।

read more : छोटे भाई ने सिलबट्टा मारकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में विवाद 

Son came to meet wearing DSP’s uniform : ग्वालियर के घाटीगांव में DSP संतोष पटेल पुलिस विभाग में कुछ नया कर गुजरने वाले जज्बे के साथ काम कर रहे हैं। संतोष पटेल का अपराधियों से निपटने के सख्त रवैया और जनता के प्रति स्नेह और जागरूक करने वाला भाव लोगों को खूब भा रहा है। संघर्षों से जूझ कर संतोष पटेल पहले फॉरेस्ट गार्ड बने और उसके बाद फिर वह एसडीओपी बन गए। संतोष पांच साल बाद पहली बार वर्दी पहनकर अपने गांव में गए, खेत में काम करती मां के साथ संतोष की आत्मीय बातचीत हुई।

read more : NIA कोर्ट ने सात लोगों को सुनाई मौत की सजा, एक को आजीवन कारावास, भोपाल-उज्जैन ट्रेन में ब्लास्ट का मामला  

इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 48 घंटे में 80 लाख लोगों ने SDOP और उनकी मां की बातचीत का वीडियो देखा है। लाखों लोगों ने लाइक कर कमेंट्स लिखें हैं। संतोष तीन दिन पहले सतना में अमित शाह के दौरे पर ड्यूटी करने गए थे, लौटते वक्त संतोष वर्दी में ही अपने गांव पन्ना जिले के देव गांव पहुंचे। घर पर मां नहीं थीं क्योंकि वह खेत पर काम कर रही थी।

read more : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

ऐसे में संतोष उनसे मिलने खेत पर पहुंच गए। वर्दी में संतोष और उनकी मां के बीच देशी भाषा में आत्मीय बातचीत हुई, संतोष ने इस बातचीत का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया तो 48 घंटे में 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इस बातचीत को देखा और पसंद किया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें