अब ड्राइविंग स्कूल चलाने वालों की खैर नहीं, इस दिन से जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, आदेश जारी

अब ड्राइविंग स्कूल चलाने वालों की खैर नहीं, इस दिन से जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, आदेश जारी Special campaign will be run from this day to check driving schools

अब ड्राइविंग स्कूल चलाने वालों की खैर नहीं, इस दिन से जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, आदेश जारी

Driving Schools

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 28, 2022 9:06 am IST

Driving Schools: भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय विशेष अभियान चलाये जाने को लेकर विगत 15 दिवस में 6 विभिन्न ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई और उन्हें कुशल प्रशिक्षण के संचालन संबंधी प्रक्रिया और परिवहन विभाग के नियम व शर्तों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

Read more: स्कूल से लौटते वक़्त गायब हुई बालिका, डेढ़ माह बाद मिली ऐसी हालत में कि उसे देख फटी रह गई पुलिस की भी आंखे 

Driving Schools: इसी के तहत ड्राइविंग स्कूलों को चेक करने के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा। यह अभियान भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से शुरू होगा। परिवहन विभाग ने इस ड्राइविंग स्कूलों को चेक करने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने को लेकर आदेश जारी किया है।

 ⁠

Read more: सिर के बाईं ओर होता है दर्द? तो इसे ना करें नज़र अंदाज, हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण 

Driving Schools: परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रशिक्षण के कुशल संचालन संबंधी प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे किसी भी ड्राइविंग स्कूल अथवा सेंटर के बारे में परिवहन मुख्यालय तथा संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अथवा जिला परिवहन कार्यालय को सूचित कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में