CM shivraj profile picture changed: सीएम शिवराज समेत प्रदेश के मंत्रियों ने बदली डीपी…क्या है वजह..?

State ministers including CM Shivraj changed DP…what is the reason..?

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

cm shivraj changed his social media pic; भोपाल :मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य बनाने जा रहा है। जहां मेडिकल की पढ़ाई इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी करवाई जाएगी। जल्द ही ये सौगात केंद्रीय गृहमंत्री छात्रों को देने जा रहे है। हिंदी पुस्तकों का विमोचन 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। जिसकी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया अकाउंट कि अपनी डीपी और कवर फ़ोटो को बदल कर हिंदी में MBBS की डीपी लगाई है। जिसको देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ मंत्री/विधायकों ने भी अपने सोशल मीडिया की डीपी बदल कर हिंदी में MBBS की होगी पढ़ाई लगाई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 82.29 पर आया

एनाटमी, फिजियोलाजी और बायोकेमेस्ट्री की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होगी

cm shivraj changed his social media pic: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पुस्तकों का विमोचन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों से लोग भोपाल आएंगे। इसके साथ ही संगीत और नाट्य विद्यालय के छात्र भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। बता दें कि प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में लगने वाले तीन विषय एनाटमी, फिजियोलाजी और बायोकेमेस्ट्री की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी होगी। कक्षा में शिक्षक हिंदी में व्याख्यान देंगे। इस दौरान जरूरत पड़ने पर विद्यार्थियों को अंग्रेजी में भी समझाया जाएगा।