मंत्री के भतीजे की दबंगई, VIP गेट से निकलने को लेकर हुई पुलिस के साथ की बदसलूकी, लोगों को भी धमकाया

मंत्री के भतीजे की दबंगई, VIP गेट से निकलने को लेकर हुई पुलिस के साथ की बदसलूकीः State Minister's nephew Rinku Bhadauria threatened policemen

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 11:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भिंडः State Minister’s nephew Rinku Bhadauria नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह उर्फ रिंकू भदौरिया ने दंदरौआ धाम में प्रवेश को लेकर हंगामा कर दिया। रिंकू सिंह भदौरिया ने न केवल पुलिस के साथ बदसलूकी की बल्कि स्थानीय लोगों को भी धमकाया और बैरिकेड खोलकर अपनी गाड़ी को अंदर ले गया।

Read More : Nysa Devgan: नीसा देवगन ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी! ट्रांसफॉर्मेशन का राज सुनकर चौंक जाएंगे आप, खुद काजोल ने खोला ये राज

State Minister’s nephew Rinku Bhadauria दरअसल रिंकू सिंह भदौरिया गुरुवार को दंदरौआ धाम पहुंचा था यहां पुलिस की बेरीकेड देखकर रिंकू सिंह भदौरिया ने बैरिकेड हटाकर अपना गाड़ी प्रवेश करवाने की बात पुलिसकर्मियों से कही। पुलिसकर्मी ने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो रिंकू भदोरिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रिंकू भदोरिया में गाड़ी से नीचे उतर कर खुद बैरिकेड हटाया और अपनी गाड़ी को अंदर भिजवाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से रिंकू भदोरिया की जमकर बहसबाजी हुई।

Read More : विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन ने बीच रास्ते में रुकवाई गाड़ी, बहन संग मिलकर साली ने किया ये खेल

रिंकू के वीआईपी वेरिकेट हटाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने रिंकू को घेर लिया और खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया की वोट लेने के वाद आज चेहरा दिखाया गांव में कोई विकास नहीं कराया। वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो भी बनाए जिसमें रिंकू भदोरिया की हरकत रिकॉर्ड हो गई।