आगर-मालवा: ‘Stay away from my sister-in-law जिले के निपानिया बैजनाथ गांव में 1 दिसंबर 2021 की रात करीब 8:00 बजे 44 वर्षीय नूर मोहम्मद की उसके घर मे ही गला रेतकर अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस अंधे कत्ल के मामले में एसपी ने चार दल बनाकर जांच शुरू की, आखिर 24 वें दिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया और घटना को अंजाम देने वाले मृतक के साढ़ू और साढ़ू के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया।
‘Stay away from my sister-in-law जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस सनसनीखेज मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नूर मोहम्मद की तीन शादियां हुई थी। मृतक की तीसरी पत्नी रानी की छोटी बहन जरीना से मृतक के शारीरिक संबंध थे, जरीना की शादी बड़ौद के सोहेल खान से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। प्रेम संबंध की जानकारी मृतक ने खुद अपनी साली की सुहागरात पर अपने साढ़ू को मोबाइल कर दी थी, और कहा था कि वह जरीना से दूरी बनाए रखे नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उसी दिन से मृतक का साढ़ू परेशान था, आरोपी ने कई बार समझाया लेकिन मृतक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था।
1 दिसम्बर को मृतक और आरोपी की पत्नी अपने मायके गंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गई हुई थी औऱ मृतक के अकेले घर होने की जानकारी आरोपी सोहेल को थी। इसी मौके का फायदा उठाकर सोहेल अपने चचेरे भाई जाफर को साथ लेकर बाइक से मृतक के घर पहुंचा और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी, और फरार हो गया।
गहन जांच के बाद आखिर पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई। आरोपी सोहेल ने पुलिस को बताया कि उसने एक टीवी सीरियल देखकर हत्या की साजिश रची थी। बड़ौद से निकलते ही उसने अपना मोबाइल बन्द कर दिया, ताकि पुलिस ट्रेस ना कर पाए। वहीं घटना के बाद हथियार और एक ग्लब्ज भी जंगल में फेंक दिया, इसके बाद अपनी दुकान पहुंचकर मोबाइल चालू किया और इसके बाद खून से सने कपड़े जला दिए।
Read More: गलियों में बेधड़क घूम रहा तेंदुआ.. दहाड़ सुनकर जाल छोड़कर भागा वनकर्मी.. वीडियो वायरल