‘कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार’, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान
kathavachak devkinandan: 'कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान
जबलपुर: kathavachak devkinandan कथावाचक देवकीनंदन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश दुनिया में अपनी कथा के माध्यम से काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। इसके अलावा देवकीनंदन अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। हाल ही में देवकीनंदन का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि की बात कही है।
kathavachak devkinandan उन्होंने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कहा कि मन्दिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार है। 2024 का वोट राम के लिये दिया, अब मथुरा और काशी की बारी है। उन्होंने आगे कहा कि कृष्ण हो शिव हो राम हो इनपे कोई समझौता नहीं है। जो कृष्ण और सनातनी की बात करेगा, हम भी उसी की बात करेंगे।
काशी विश्वनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ भोलेनाथ की जगह है। जबरदस्ती उसको झीन कर रखे हुए हैं। अब सारे सबूत मिल गए, वैसे ही मथुरा में भी मिलेंगे। जहां जहां सच्चाई है वहां वहां हम हैं। सत्य यही है कि वो जगह हमारी है।
आपको बता दें कि आज कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की सनातन यात्रा निकाली गई। इस दौरान उन्होंने आईबीसी 24 से बातचीत किया। साथ ही उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप मथुरा और काशी को दिलाने का वादा कर दो 2029 के वोट आपको देंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



